IPL 17 का फाइनल कहा खेला जाएगा

IPL FINAL
IPL FINAL

IPL सीजन 17 शुरू हो चुका है । IPL मे रोजाना लगातार शानदार मुकाबला देखने को मिल रहे हैं । लेकिन फाइनल मुकाबला कहां होगा ? फाइनल मुकाबला कब होगा? उसको लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। अभी IPL का फेज I शुरू हो चुका है। कल 21 मुकाबले खेले जाने हैं । 22 मार्च से 7 अप्रैल तक IPL का पहला फेज होगा उसके बाद फेस II का आगाज होगा ।

IPL 2024
IPL 2024

लेकिन अब फाइनल को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई है यानी फाइनल के मैदान जो है वह लगभग तय कर दिए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला नहीं होगा । देश नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम जो है वह IPL – 17 की मेजबानी फाइनल मुकाबले में नहीं करने वाला , यानी फाइनल की लड़ाई अहमदाबाद की जगह दूसरे मैदान पर होने वाली हैं।

IPL 2024
IPL 2024

 जो जानकारी सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि चेपाॅक में फाइनल मुकाबला हो सकता है यानी चेन्नई में IPL सीजन 17 का फाइनल मैच होगा । अहमदाबाद में क्वालीफायर 1 किया जा सकता है। इसके अलावा एलिमिनेटर मुकाबले भी चेन्नई में हो सकता है। जल्द ही फेस II का भी शेड्यूल जारी हो जाएगा । अभी सिर्फ 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी है ,यानी की प्लेऑफ के जो मुकाबले होंगे क्वालीफायर 1 ,एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला । तो फाइनल मुकाबला और क्वालीफायर 1 मुकाबला चेन्नई में हो जाएगा और बाकी एलिमिनेटर मुकाबले जो है वह अहमदाबाद में खेला जाएगा।

IPL FINAL
IPL FINAL

अब आप इस चीज को लेकर चलिए कि अगर MS धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचती है और क्वालीफायर खेलती है और फिर टॉप में पहुंचती है तो MS धोनी चेपॉक यानी अपने घरेलू मैदान पर फाइनल मुकाबला खेल सकते हैं। इन वेन्यू को लेकर जब PTI से BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बात की तो उन्होंने बताया कि IPL गवर्निंग काउंसिल ने पिछले साल के गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान में शुरुआती गेम प्ले ऑफ का पहला मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा को किया है।यानी BCCI शेड्यूल तो जारी कर चुका है लेकिन अभी सिर्फ फेज 1 का शेड्यूल  जारी किया है। कुछ दिनों में फेज 2 का शेड्यूल भी जारी हो जाएगा। लेकिन अब फाइनल मुकाबला चेन्नई में हो सकता है अहमदाबाद में नहीं।

IPL 2024

जैसे कि हमने देखा पिछली बार गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में फाइनल मुकाबला हुआ था, तो वह अहमदाबाद में हुआ था । लेकिन अब अहमदाबाद की जगह चेन्नई में चेपॉक के मैदान पर यह मुकाबला हो सकता है, और आप यकीन मानिए अगर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचती है तो वह लम्हा ,वह पल बेहद अलग होगा जब MS धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपने शहर में अपना आखिरी मुकाबला खेल रही होगी । बहुत जल्द  IPL के लिए BCCI सॉरी शेड्यूल जारी करेगा। लेकिन यह देखना दिल दिलचस्प होगा कि फाइनल में जो मैदान है वह यहीं रहते हैं या फिर बदलते हैं । 26 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

Leave a Comment