Site icon BULLETIN BHARAT

RR v/s LSG मैच में मरते मरते बचे KL RAHUL और DEVDUTT PADIKKAL

Kl Rahul

RR v/s LSG मैच में मरते मरते बचे KL RAHUL और DEVDUTT PADIKKAL हेलमेट टूट, सर फूटा ,जान पर बन आई |

बोल्ट ने राहुल और देवदत्त पडिक्कल को डेडली बाउंसर लगाई। दोनों की जान पर बन आई। जी हां लखनऊ सुपर जॉइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जो मुकाबला खेला गया इसमें KL राहुल और देवदत्त पडिक्कल के हेलमेट पर बोल लगी है। दोनों ही बाउंसर इतनी ज्यादा डेडली थी कि हेलमेट तक टूट गया और हेलमेट को उतारना पड़ा।

पहले बोल्ट ने यह बाउंसर देवदत्त पडिक्कल को लगाई, बहुत तेज बाउंसर कर उनके हेलमेट पर लगी। स्पीड इतनी तेज थी कि हेलमेट टूट गया। तुरंत LSG के फिजियो को दौड़ते हुए मैदान पर आना पड़ा, इसके बाद उन्होंने पडिक्कल को देखा, उसे कुछ सवाल पूछे और उसके बाद जब उन्हें लगा कि पेडिक्कल ठीक है, इसके बाद हेलमेट को रिप्लेस किया गया यानी कि नया हेलमेट मंगाना पड़ा।

थोड़ी देर बाद यही हालत KL राहुल की भी हुई। ऐसा IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक ही मैच में दो-दो हेलमेट टूटे हो ,दो-दो डेडली बाउंसर लगी हो। पहले पडिक्कल उसके बाद KL राहुल के साथ यही हुआ। उनके भी हेलमेट पर डेडली बाॅल लगी। बोल्ट जो की दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं उनकी तीखी बाउंसर को ना KL राहुल संभाल सके , ना देवदत्त पडिक्कल, नतीजा यह हुआ कि दोनों के ही बल्ले पर बाॅल नहीं लगी और सीधा हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। हेलमेट को रिप्लेस करना पड़ा। गनीमत यह रही कि दोनों की जान बाल-बाल बच गई ,नहीं तो जब भी ऐसा डेडली बाउंसर हेलमेट पर लगती है या फिर हेलमेट टूटता है तो कई बार खिलाड़ियों की जान तक चली जाती है।

ऑस्ट्रेलिया की फिल ह्यूज के साथ यही हुआ था। उन्हीं के साथ के खिलाड़ी शाॅन एल्बर्ट की तेज गेंद उनके सर पर लगी थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई थी। जब भी किसी बल्लेबाज के सर पर तेज बोल लगती है सभी को फिल ह्यूज की याद आ जाती है । गनीमत यह रही कि KL राहुल और देवदत्त पडिक्कल के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ दोनों पूरे तरीके से सुरक्षित हैं।

हालांकि इन तस्वीरों ने फैंस की धड़कन ही जरूर बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो चुकी है और बोल्ट इस IPL में क्या करने वाले हैं उसका एक छोटा सा नमूना उन्होंने पहले मैच में ही दिखा दिया है। अब जितने भी बल्लेबाज बाॅट के सामने आएंगे उन्हें थोड़ा संभल कर खेलना होगा।

Exit mobile version