Site icon BULLETIN BHARAT

SRH Vs MI के मुकाबले ने तोड़ दिए IPL के सारे रिकॉर्ड

SRH Vs MI का मैच बना क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला, टूट गए सारे रिकॉर्ड। 20-20 ओवर का मैच बन गया 523 रन, टूट गए T20 क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड क्योंकि यह मैच बन गया इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला।

जी हां यहां बात हो रही है SRH और MI मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले की। जिसमें एक नहीं, दो नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज या फिर टीम,चौंके हो या छक्के हर कहीं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनते रहे, क्योंकि यह t20 इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला बन चुका है। भले ही मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में हार गई हो लेकिन मुंबई इंडियंस के नाम भी कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हुए। तो SRH ने तो रिकॉर्ड बुक को ही भर दिया क्योंकि t20 में आज से पहले कभी भी ऐसा मैच देखने को नहीं मिला था। तो एक-एक करके इस मुकाबले के SRH Vs MI  के बीच जो हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ, एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ उसमें कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बने वह जान लेते हैं-

सबसे पहले तो IPL मैं सबसे बड़ा टीम का स्कोर जो है अब SRH के नाम हो चुका है। SRH ने IPL के सीजन 17 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए बोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाएं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जो था वह 2013 में बना था 263 रन 5 विकेट के नुकसान पर RCB   और पुणे वर्सेस इंडिया के मैच में, 257 रन लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में भी बन चुका है पिछले सीजन 2023 में।  248 रन RC बनाम GL यानी गुजरात लायंस 2016 में, 246 रन बन चुके हैं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के मैच में 2010 में । 2008 में आईपीएल शुरू हुआ लेकिन आज तक 270 के ऊपर कोई नहीं गया था 20063 लास्ट था लेकिन अब 277 रन का स्कोर एक बना दिया है। इसी के साथ मेंस t20 मैच में भी सबसे अधिक रन जो है वह इसी मैच के दर्ज हुए हैं। आज तक t20 या आईपीएल के इतिहास में इतना बड़ा स्कोर किसी भी t20 क्रिकेट में नहीं बना था।

अब 523 जो SRH और MI के बीच में बना है सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में 2023 में मुकाबला खेला गया था तब 517 रन बने थे। उससे पहले 515 रन बने थे यह बने थे पाकिस्तान सुपर लीग में क्योंकि यहां पर कोएटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच में मैच हुआ था। इसके अलावा 506 रन भी बने थे सरे और मिडिल सिक्स के बीच में द ओवल  में मैच हुआ था , यह t20 ब्लास्ट 2023 में। तू यह टीम का टोटल है 523 रन और SRH  ने सबसे बड़ा टोटल बनाया 277 रन और मुंबई इंडियंस ने भी 246 रन बनाए थे। तो इसका अगर आप टोटल करेंगे 277 + 246= 523 जो अब t20 का सबसे बड़ा टोटल हो चुका है।

इसी के साथ एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के भी इसी मुकाबले में लगे, इसमें भी कई सारे आईपीएल के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 38 छक्के जो है वह आईपीएल के किसी भी मैच में नहीं लगे थे, यह भी एक रिकॉर्ड बन चुका है। SRH ने 18 छक्के लगाए 277 रन बनाने में, तो 246 रन बनाने में मुंबई इंडियंस ने 20 छक्के लगाए। इससे पहले 33 चाको का रिकॉर्ड था आरसीबी बनाम सीएसटी मुकाबले में 2018, RR और CSK के बीच में शारजा में मुकाबला 2020 में जो हुआ था उसमें 33 छक्के लगे थे। और RCB और CSK के मैच में 2023 में पिछले साल 33 छक्के भी लगे हैं। तो यह कुछ छक्के थे जो सबसे ज्यादा एक मैच में लगे थे दोनों टीमों के मिलकर।

आईपीएल में शुरुआती 10 ओवर में सबसे हाई स्कोर बनाने में भी यह मुकाबला आप रिकॉर्ड बुक में आ चुका है। क्योंकि यहां 10 ओवर के बाद SRH ने 148 रन बनाए थे तो मुंबई इंडियंस भी पीछे नहीं रही 10 ओवर के बाद 141 रन उन्होंने बोर्ड पर लगा लिए थे। मुंबई इंडियंस और SRH के बीच में अबू धाबी में जब मैच हुआ था 2021 में तो 131 रन बने थे। पंजाब – SRH का जब मैच हुआ था तो 131 रन उन्होंने भी बनाए थे और 130 रन DC Vs MI 2008 में बिना किसी नुकसान के बन चुके हैं। SRH कहीं ना कहीं बड़े रिकॉर्ड में जरूर शामिल होती है लेकिन अगर अभिषेक शर्मा की बात की जाए जिस तरीके की उन्होंने तेजी मैं एक शतक लगाया वह देखने लायक था। अगर यहां पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात की जाए डेब्युटेंट को काफी रन पड़े, उनको भी समझ आ गया कि यह अंदर-19 नहीं प्रो क्रिकेट है।

IPL FINAL

तो यहां पर कई सारे रिकॉर्ड बन गए हैं सबसे बड़ा इतिहास का मैच बन चुका है सबसे बड़ा आईपीएल का मैच भी SRH Vs MI बन चुका है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में आईपीएल में या t20 में कोई इस रिकार्ड को तोड़ पता है कि नहीं।

Exit mobile version