ED के शिकंजे में बुरी फंसी Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

वर्ष 2021 में जब राज कुंद्रा पर एडल्ट फिल्म बनाने और बेचने का आरोप लगा तो शिल्पा शेट्टी का नाम भी उछला था। एडल्ट फिल्म मेकिंग के मामले में राज कुंद्रा को 2 महीने जेल में भी बिताने पड़े थे। इस दौरान शिल्पा शेट्टी पर भी उनके साथ देने का आरोप लगा था। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने इस मामले को लेकर कोई जानकारी न होने की बात कही थी।

खास ख़बरें:-

1. बिन ब्याही मां बनना चाहती है 28 साल की यह अभिनेत्री 

2. मुख़्तार अंसारी कौन है?

 वर्ष 2021 में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया। दरअसल कुछ मॉडल्स और स्ट्रगलिंग अभिनेत्री ने राज कुंद्रा पर जबरन अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगाया था। लेकिन सितंबर 2021 में राज कुंद्रा को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इस दौरान राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी इस केस को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहे। इस जांच में एडल्ट फिल्मों और राज कुंद्रा के कनेक्शन से जुड़े कोई सबूत नहीं मिले थे। राज कुंद्रा ने अपनी जेल यात्रा पर फिल्म भी बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने जेल में अपने बुरे अनुभव के बारे में बताया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने खुद को निर्दोष भी बताया है।

लेकिन अब राज कुंद्रा एक बार फिर जांच एजेंसी के घेरे में आ गए हैं। इस बार राज कुंद्रा पर निवेशकों को धोखा देने का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि यह मामला वर्ष 2017 का है। वर्ष 2017 में वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड ( Variable Tech Private Limited ) नाम की एक कंपनी में निवेशकों के लिए गेन बिटकॉइन ( Gain Bitcoin ) नाम से एक स्कीम शुरू की थी। स्कीम के मुताबिक निवेशकों को बिटकॉइन ( Bitcoin ) में पैसा लगाना था। कंपनी का दावा था कि निवेशकों के पैसों से यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म ( Bitcoin Mining Farm ) खोला जाएगा। बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म ( Bitcoin Mining Farm ) की तरफ से निवेशकों को सालाना 120% प्रॉफिट दिया जाएगा। शुरू में कंपनी ने निवेशकों के पैसे से पुराने निवेशकों को पैसे दिए, जिससे निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती गई।

वर्ष 2017 में कंपनी के पास निवेशकों के 6600 करोड रुपए इकट्ठा हो गए थे। कंपनी से जुड़े लोगों ने बिटकॉइन ( Bitcoin ) को अपने ऑनलाइन वॉलेट में छुपा लिया और गायब हो गए। निवेशकों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड ( Variable Tech Private Limited ) समेत उससे जुड़े लोगों अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज महेंद्र भारद्वाज और अन्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस FIR के बाद ED ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

वर्ष 2018 में राज कुंद्रा को ही इस मामले में आरोपी बनाया गया था। ED के मुताबिक इस केस के मुख्य आरोपी और प्रमोटर अमित भारद्वाज ने राज कुंद्रा को 285 बिटकॉइन ( Bitcoin ) दिए थे। इन बिटकॉइन (Bitcoin) की मौजूदा कीमत 150 करोड रुपए है, जो अभी भी राज कुंद्रा के पास है। आप है कि राज कुंद्रा को यह पैसे यूक्रेन ( Ukraine ) में बिटकॉइन माइनिंग फॉर्म (Bitcoin mining farm) बनाने के लिए ही दिए गए थे। इन्हीं सबके चलते राज कुंद्रा की जांच चल रही थी। 2018 में उनसे पूछताछ भी हुई थी करीब 2 से 3 बार वह ED दफ्तर गए थे, जहां पर पूछताछ हुई और अब कई ऐसे सबूत मिले जिसके आधार पर उनकी प्रॉपर्टी अटैच हुई है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस पूरी बात में राज कुंद्रा के खिलाफ मामला जो है संज्ञान में आया लेकिन शिल्पा शेट्टी की भी प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। आखिर यह प्रॉपर्टी अटैचमेंट शिल्पा शेट्टी की क्यों हुई? यह एक बड़ा सवाल है। क्या शिल्पा शेट्टी भी इस पूरे पंंजी स्कीम में संलिप्त रही है? हालांकि इसकी जानकारी ED से मांगी तो उनकी तरफ से कोई भी जवाब अभी तक नहीं मिला है। पुणे का एक बंगला, मुंबई का फ्लैट साथ ही कुछ इक्विटी शेयर्स (Equity Shares ) वह भी अटैच किए गए हैं, कल 98 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की गई है।

आखिर पूरा मामला क्या है? 

साल 2017 में बिटकॉइन इन्वेस्ट (Bitcoin Invest) करने के नाम पर अमित भारद्वाज और उसके सहयोगियों ने करीब 6600 करोड़ का लोगों से वसूली की और उसके बदले में हर महीने 10 फीसदी ब्याज देने की बात कही थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद अमित भारद्वाज जिसकी अब मौत हो चुकी है ,जो इस पूरे बिटकॉइन ( Bitcoin) पंजी स्कीम का मास्टरमाइंड था। उसके अलावा और भी 4 से 5 लोग इस पूंजी स्कीम में शामिल थे। उन्होंने राज कुंद्रा से संपर्क किया और राज कुंद्रा ने दावा किया कि वह यूक्रेन ( Ukraine ) में बिटकॉइन फॉर्म ( Bitcoin Farm) करने के लिए वहां पर उनकी मदद करेगा। जिसके लिए 285 बिटकॉइन (Bitcoin) राज कुंद्रा को दिए गए। हालांकि है प्लानिंग कर कार्ड साबित नहीं हो सकी। जबकि राज कुंद्रा ने वे सारे बिटकॉइनस ( Bitcoins) अपने पास ही रख लिए।

यह बात जांच में सामने आई है कि जिसकी इस वक्त कीमत करीब 150 करोड रुपए हैं। इस मामले की जांच के दौरान जब प्रॉपर्टी अटैच होने लगी तो शिल्पा शेट्टी की भी प्रॉपर्टी अटैच कर ली गई। जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार ED ने शिल्पा शेट्टी की का प्रॉपर्टी अटैच क्यों किया, जबकि वह इस मामले में जो है अभी तक उनकी संलिप्तता की बात सामने नहीं आई।

राज कुंद्रा पर जब भी कोई एक केस दर्ज होता है तो उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें बढ़ जाती है। एडल्ट फिल्म कैसे जब चल रहा था तब यह कहा जा रहा था कि शिल्पा शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना शायद बंद हो जाएगा। इस पंजी स्कीम वाले केस में शिल्पा शेट्टी नहीं मुसीबत में फिर से फंस गई। ED में राज कुंद्रा को प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी किसी अपराध से हुई कमाई का आरोपी माना है इसलिए ED ने प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट 2022 के तहत राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से जुड़ी 97 करोड रुपए की संपत्ति जप्त कर ली है।

ED ने शिल्पा शेट्टी के जुहू वाले फ्लैट को जब्त कर लिया है। इसके अलावा आज कुंद्रा का पुणे वाला बंगला और कुछ इक्विटी शेयर्स को भी जब्त किया गया है। हालांकि शिल्पा शेट्टी का इस मामले से कोई कनेक्शन नहीं बताया गया है, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम पर रजिस्टर्ड एक फ्लैट को जब्त किया गया है। इसको लेकर राजपत्र के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी की है उसमें कहा गया है की धोखाधड़ी के इस अपराध में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का कोई हाथ नहीं है। इस स्टेटमेंट में ED की जांच में हर तरह से सहयोग करने की बात कही गई है।

और भी पढ़ें :-

1. कौन है मुख़्तार अंसारी की बीवी अफसा अंसारी?

2. Cyber crime: साइबर क्राइम ठगी का नया तरीका 

1 thought on “ED के शिकंजे में बुरी फंसी Shilpa Shetty”

Leave a Comment