Site icon BULLETIN BHARAT

बिन ब्याही मां बनना चाहती है 28 साल की यह एक्ट्रेस

28 साल की एक्ट्रेस जिया शंकर बिन ब्याही ‘मां’ बनना चाहती हैं , बचपन में पिता ने किया ऐसा काम कि घर बसाने से लगता है डर…

Jiya Shankar: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग-बॉस ओटीटी स्टार जिया शंकर सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी बातों को बेबाकी से रखती हैं। जिया शंकर इंस्टाग्राम के जरिए हमेशा अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। जिया शंकर का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैमिली प्लानिंग की बात करती दिख रही हैं, उसमें जो उन्होंने कहा है, उसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

जिया शंकर

जिया शंकर (Jiya Shankar) एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन पर कई लोकप्रिय शो किए हैं, जिनमें मेरी हानिकारक बीवी, क्वींस हैं हम, प्यार तूने क्या किया, काटेलाल एंड संस और पिशाचिनी शामिल हैं (Jiya Shankar TV Series)। वह बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा हैं (Jiya Shankar Bigg Boss OTT 2).

उनका जन्म 17 अप्रैल 1995 मुंबई में हुआ था (Jiya Shankar Born). उन्होंने 2013 में अजय मंथेना के साथ तेलुगु फिल्म एन्था अंडंगा उन्नावे से अभिनय की शुरुआत की (Jiya Shankar Debut). साल 2022 में उन्होंने रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख के साथ फिल्म ‘वेद‘ में निशा काटकर का किरदार निभाया था (Jiya Shankar Movies).

 

28 साल की एक्ट्रेस जिया शंकर ने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोलकर जनता के सामने रखे थे। जिया शंकर ने बताया था कि वह बचपन से अपनी मां सुरेखा गवली के साथ अकेले रही हैं।

जिया शंकर की मां सुरेखा एक सिंगल पैरेंट हैं। जिया शंकर जब 13 साल की थीं तो उनके माता-पिता अलग हो गए थे। 13 साल की उम्र से जिया शंकर अपने पिता के बिना अकेले मां के साथ रही हैं।

जिया शंकर ने यह भी बताया था कि उन्होंने 20 सालों से अपने पिता का चेहरा नहीं देखा है। जिया शंकर ने बताया था कि उनके पिता ने उनकी मां को छोड़कर दूसरी शादी की, उनकी एक और बेटी है।

जिया शंकर ने एल्विश यादव से भी बिग बॉस में कहा था कि, ”हमने एक-दूसरे से बात नहीं की है। मुझे यह भी नहीं पता कि वह (पापा) कहां हैं, वह कैसे दिखते हैं, मैंने उनकी आवाज भी नहीं सुनी है। मैंने पिछले 20 सालों में उससे बात नहीं की है और वहां से भी उन्होंने बात करने की कोई कोशिश नहीं की है। उनकी दूसरी शादी से एक और बेटी है। वह जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। अब वह हमारी चिंता क्यों करेंगे?”

जिया शंकर ने बिग-बॉस ओटीटी में एक बार रोते हुए अभिषेक मल्हान से कहा था, ‘किसी ने भी मेरी तरह जिंदगी नहीं जी है। मेरे पिता नहीं है…एक सिंगल मां के साथ रहना कितना मुश्किल है…ये मैं जानती हूं।’

जिया शंकर ने कहा था कि, ”मेरे परिवार में कोई आदमी नहीं है। यहां तक की मेरा कोई भाई नहीं है। मेरे परिवार में सिर्फ मैं और मेरी मां है…।”

बचपन में बिना पिता के रहने जिया शंकर के लिए एक ट्रॉमा की तरह था। जिया शंकर ने कई बार कहा है कि उनका बचपन उनके पिता की वजह से अकेले में बीता है…ना ही कोई उनका दोस्त था और ना वो किसी से जल्दी घुल-मिल पाती थीं।

जिया शंकर का कहना है कि उन्हें प्यार में भरोसा तो है लेकिन घर बसाने और शादी-ब्याह से उन्हें डर सा लगता है। जिया शंकर अपने वायरल वीडियो में भी इसी को लेकर बात कर रही हैं।

जिया शंकर ने वायरल वीडियो में कहा है कि, ‘मैं 2 बच्चों को गोद लेना चाहती हूं…ताकि मैं और मेरी मां, 2 बच्चे और मेरा 2 डॉगी एक परिवार बन जाए और हम घर में खुशी से रहें।’

जिया शंकर पहले भी कई बार परिवार बनाने की बात कह चुकी हैं। हालांकि जिया शंकर 2 बच्चों को गोद कब लेंगी…फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version