RCB Vs PBKS

IPL 17 मैं आज होली पर आमने-सामने विराट कोहली वर्सेस शिखर धवन RCB Vs PBKS मैं कौन मारेगा बाजी?

RCB Vs PBKS
RCB Vs PBKS

बेंगलुरु में आज होगी दिल्ली के दो-दो धुरंधरों की टक्कर। होली के हुड़दंग के बीच कौन बनेगा जीत का सिकंदर? जी हां IPL सीजन 17 मैं आज होने वाला मुकाबला दिल्ली के दो-दो चैंपियन दिग्गज क्रिकेटरों के बीच होने वाला मुकाबला है। एक तरफ है विराट कोहली जो कि RCB की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे तो दूसरी तरफ है शिखर धवन जो कि PBKS पंजाब किंग्स के कप्तान है। अब यह एक सहयोग ही है कि IPL सीजन 17 में यह दोनों ही क्रिकेटर्स होली के दिन मैदान पर आमने-सामने होंगे और वो मैदान जहां पर RCB अपने होम ग्राउंड पर सीजन 17 का पहला मैच खेलने जा रहा है।जी हां बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर होने वाली है। जहां पंजाब किंग्स अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल करते हुए बेंगलुरु पहुंची है वही RCB अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई के खिलाफ अपने सीजन के पहले मैच में मिली हार के बाद जीत का खाता खोलने के लिए उतरती दिखाई देगी।

 

अब अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो उसके बाद लगभग तय है कि RCB की प्लेइंग 11 में कप्तान फफ डुप्लेसिस कम से कम एक बदलाव तो जरूर करेंगे और यह बदलाव अलजारी जोसेफ की जगह तेज गेंदबाज लाॅकी फर्गुसन या फिर टॉप्ले मैं किसी को मौका दे सकते हैं। गौरतलब भाग्य चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अलजारी जोसेफ काफी महंगे साबित हुए थे। चेन्नई के खिलाफ अलजारी जोसेफ ने चार ओवर से भी काम गेंदबाजी की थी और इस दौरान उन्होंने 38 रन लुटाए थे । वहीं अगर बात की जाए पंजाब की तो पंजाब की टीम दिल्ली के खिलाफ एक मजबूत और शानदार जीत हासिल कर बेंगलुरु पहुंच रही है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि पंजाब की टीम जीत के अपने विनिंग कांबिनेशन को आगे भी जारी रखेगी और RCB के खिलाफ पिछले मैच का ही विनिंग कॉन्बिनेशन मैदान पर उतरता हुआ दिखाई देगा। वैसे अगर बात की जाए चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैटिंग की कंडीशन की तो यह मैच बल्लेबाजों के लिए माकूल कंडीशन में खेला जाएगा, यानी कि एक बार फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली टक्कर हाई स्कोरिंग मैच ही रहेगी जहां पर बल्लेबाजों की ओर से चौक और चाको की बारिश हो सकती है ।

अब नजर डाल लेते हैं IPL के इस हाई स्कोरिंग एनकाउंटर के लिए पंजाब किंग्स के प्लेइंग 11 की तो जहां पंजाब किंग्स अपने प्लेइंग 11 के

Punjab kings
Punjab kings

कप्तान – शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) के अलावा

जाॅनी बेस्टो ( Jonny Bairstow )

सैम करन ( Sam Curran )

लिविंगस्टोन ( Livingstone )

जितेश शर्मा ( Jitesh Sharma )

शशांक सिंह ( Shashank Singh )

हरप्रीत बरार ( Harpreet Brar )

कगिसो रबाडा ( Kagiso Rabada )

राहुल चहर ( Rahul Chahar )

अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ) को मौका दे सकती है।

 

 तो RCB अपने होम ग्राउंड पर कप्तान –

RCB

फफ डुप्लेसिस ( Faf Du Plessis)

विराट कोहली ( Virat Kohli )

रजत पटीदार ( Rajat Patidar )

ग्लिन मैक्सवेल ( Glenn Maxwell )

कैमराॅन ग्रीन ( Cameron Green )

दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik )

अनुज रावत ( Anuj Rawat )

करण शर्मा ( Karan Sharma )

लाॅकी फर्गुसन ( Lockie Ferguson )

मयंक डागर ( Mayank Dagar )

मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj ) को फाइनल 11 में रख सकते हैं।

 

चिन्नास्वामी स्टेडियम का मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए माकूल माना जाता है यानी कि यहां पर बल्लेबाज बड़े-बड़े स्कोर बनाते हैं चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिलती है । लेकिन यह भी सच्चाई है कि अक्सर बड़ा स्कोर बनाने के बाद जब बरी बड़े टारगेट को चेज़ करने की आती है तो दूसरी पारी में खेलने वाली टीम के लिए एक बड़ा लक्ष्य एक मुश्किल टास्क बन जाता है। ऐसे में टॉस इस मुकाबले में काफी अहम रहेगा। अगर जानकारों की माने, कंडीशंस के एक्सपर्ट की माने तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस मैच में जीत की आधी गारंटी तय कर सकता है। वैसे देखना होगा की होली के इस बड़े त्यौहार के मौके पर जहां दिल्ली के दो-दो धुरंधर अपनी-अपने टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे तो जीत का बाजीगर कौन बनेगा?

 

Leave a Comment