नीतीश कुमार ने छुए PM के पैर, भड़के तेजस्वी यादव बोले हम बहुत शर्मिंदा हुए

नीतीश कुमार ने छुए PM के पैर, भड़के तेजस्वी यादव बोले हम बहुत शर्मिंदा हुए

बात करें बिहार की सियासत की तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार RJD नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर है। मामला दरअसल नवादा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के अभिवादन से जुड़ा हुआ है। तेजस्वी ने इसी पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव का आरोप है कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए, इससे उन्हें बहुत खराब लग रहा है। वही JDU ने पलटवार किया और JDU ने कहा कि RJD किसी को सम्मान देना नहीं जानती।

तेजस्वी यादव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार का चित्र दिखा, जिसमें वह प्रधानमंत्री के पैर छूते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव कहते हैं कि यह सब देखकर वह बहुत शर्मिंदा है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार इतने बुजुर्ग व्यक्ति होकर प्रधानमंत्री के पैर छू रहे हैं। क्या हालत हो गए हैं? नीतीश कुमार जी हमारे अभिभावक के समान है और वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने हुए हैं। इतना अनुभवी मुख्यमंत्री और कोई नहीं जितना नीतीश कुमार की है और वह मोदी जी के पैर छू रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ JDU के एक नेता राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी तेजस्वी यादव जी ने की है उसे उन्हें वापस लेना चाहिए। राजीव रंजन जी का कहना है कि RJD पार्टी जंगल राज की पार्टी रही है। अराजक तत्वों की भरमार है उसे पार्टी में, इसलिए लोगों को सम्मान देना ना तो वह जानते हैं और ना ही लोगों से उन्हें कभी सम्मान मिलता है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार के बीच जो अभिवादन के दौरान बातें हुई उसको लेकर RJD की जो टिप्पणी है वह कहीं ना कहीं उनके मानसिक दिवालियापन को जाहिर करने के लिए काफी है।

इस लोकसभा चुनाव में देखा जाए तो चुनावी सियासत जो है वह एक परत दर परत ऊपर जा रही है और जैसे-जैसे पहले दौर के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हर एक बात से सियासत निकल जा रही है और साथ ही बयान बाजी भी दिख रही है।

नीतीश कुमार जो है वह लगातार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा कर रहे हैं। जो भी चुनावी रैलियां हो रही है चाहे 4 अप्रैल को जुमई में देखा हो या फिर कल नवादा में जो जनसभा हुई उसे दौरान भी नीतीश कुमार मौजूद थे प्रधानमंत्री के साथ। लेकिन जो उनका अभिवादन का अंदाज था वह अंदाज कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव को रास नहीं आया और इसी वजह से तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार तो पैर छू रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और यह उनके लिए बहुत दुखद स्थिति है। तेजस्वी यादव जिस प्रकार अफसोस जाता रहे हैं उसको JDU अपने तरीके से डिपेंड कर रही है।

JDU का कहना है कि हम जंगल राज वाले लोग नहीं हैं, शिष्टाचार और संस्कार हमेशा से JDU की नीति और सियासत में रही है। तो यह मामला अभी गर्म आया है इसमें दो राय नहीं है कि कल अभी सभा हुई है आगे भी सभाओं में दोनों साथ-साथ नजर आएंगे। लेकिन नीतीश कुमार लगातार निशाने पर है और BJP तो केंद्रीय एजेंसियो को लेकर के RJD और महागठबंधन के निशाने पर है। लेकिन नीतीश कुमार की तरफ से जो बयान आते हैं सभा में या फिर जो उनका एक्ट होता है, उसको लेकर RJD कहीं ना कहीं काउंटर कर रही है। सवाल खड़े कर रही है और मकसद यही है कि नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंधमारी की जा सके और यह दिखाया जाए यह नीतीश कुमार कमजोर पड़ गए हैं।

 

Leave a Comment