Site icon BULLETIN BHARAT

Behave-संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या के लिए जोरदार हूटिंग के बाद वानखेड़े की भीड़ कहा

संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या के लिए जोरदार हूटिंग के बाद वानखेड़े की भीड़ को चेतावनी दी

रोहित शर्मा के नाराज फैंस को तमीज सिखाना पड़ा कमेंटेटर को भारी मामूली चिंगारी बन गई आग  हार्दिक पांड्या की मुसीबत है जारी।

जी हां, सोमवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर जब मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल मुकाबला खेला गया । तो उस दौरान टॉस के वक्त हार्दिक पांड्या की जबरदस्त ढंग से हूटिंग हो रही थी। आप सभी जानते हैं कि टॉस के वक्त वहीं मौजूद रहे कमेंटेटर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने फैंस को शांत रहने के लिए एक खास शब्द का इस्तेमाल किया था , उन्होंने फैंस को तमीज में रहने के लिए कहा था – बिहेव संजय मांजरेकर का नाराज फैंस को यही टोकना अब एक नए विवाद की वजह बन गया है, जो कि हार्दिक पांड्या के लिए भी आफत बन गया। तो आखिर किस तरह से कमेंटेटर का सिर्फ एक शब्द एक नए विवाद की वजह बन गया है चलिए अपनी रिपोर्ट-

तो जैसा मैंने आपको बताया मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईएल मैच के दौरान टॉस हार्दिक पांड्या की आफत बन गया था। वानखेड़े में टॉस के लिए पहुंचे हार्दिक पांड्या की जबरदस्त हूटिंग हो रही थी , कप्तानों के साथ टॉस के लिए उस वक्त संजय मांजरेकर भी मौजूद थे लेकिन दर्शकों की हूटिंग को रोकने के लिए मांजरेकर ने एक खास शब्द बिहेव का इस्तेमाल किया। लेकिन हुआ कुछ ऐसा की मांजरेकर के टोकने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस और भड़क गए जिससे हार्दिक पांड्या की हूटिंग और तेज हो गई । सच्चाई तो यह है कि अगर उस वक्त संजय मांजरेकर ने स्टेडियम में मौजूद या हूटिंग कर रहे फैंस को ना टोका होता तो शायद यह विवाद होता ही नहीं। क्योंकि मांजरेकर ने फैंस को बिहेव करने के लिए कहा तो वहीं पर फैंस ज्यादा भड़क गए। तो उन्होंने हार्दिक पांड्या की और हूटिंग करनी शुरू कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं, ना सिर्फ संजय मांजरेकर का यह कहना इस खबर को पुख्ता कर गया कि स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की हूटिंग हो रही है बल्कि नेशनल नहीं बल्कि इंटरनेशनल मीडिया में भी खबर बन चुका है, ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि हिंदुस्तान के बाहर भी बहुत सारी खबरें छप रही है अखबारों में , वेबसाइट्स पर आर्टिकल्स लिखा जा रहे हैं । वहां पर बताया जा रहा है की मुंबई इंडियंस जो कि आईपीएल की एक चैंपियन फ्रेंचाइजी हैं, उसके कप्तान हार्दिक पांड्या जो कि टीम इंडिया  के क्रिकेटर है, उनकी मैदान पर अपने ही देश में हूटिंग हो रही है‌ और इस बात को एक्नॉलेज खुद आईपीएल टूर्नामेंट का जो ब्रॉडकास्ट है उसका कॉमेंटेटर भी करता है।

वैसे मैदान पर जब हार्दिक पांड्या की हूटिंग हो रही थी तो उस दौरान हमने देखा कि हार्दिक पांड्या कितने परेशान नजर आए और परेशानी का एक नतीजा यह था कि पिछले मैच में पहली गेंद , पहला ओवर डालने वाले हार्दिक पांड्या राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गेंदबाजी भी करते नजर नहीं आए। देखा जाए तो वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान रहा है और फैंस की अगर हूटिंग को संजय मांजरेकर नजरअंदाज कर दिया होता तो इस पूरे विवाद की चिंगारी में घी डालता ही नहीं।

वैसे आपको बता दे कि टॉस के बाद जो भी संजय मांजरेकर ने मैदान पर किया वह तो एक अच्छे मकसद के साथ किया था। वह बस चाहते थे की हार्दिक पांड्या और ज्यादा परेशानी महसूस ना करें, वह अनकंफरटेबल ना हो । लेकिन अब संजय मांजरेकर का वह अच्छा कदम भी उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया है। क्योंकि सोशल मीडिया पर अब नाराज फैंस हार्दिक पांड्या के साथ-साथ संजय मांजरेकर को भी टारगेट कर रहे है।

बड़ी बात यह है कि इस बार संजय मांजरेकर को सिर्फ रोहित शर्मा के ही फैंस नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या के फैंस भी उनको निशाना बना रहे हैं। इधर रोहित शर्मा के पास इससे नाराज है कि आपको ऐसे बीच बचाव नहीं करना चाहिए था, हम सिर्फ अपना गुस्सा दिखा रहे थे। वही हार्दिक पांड्या के जो फैंस है वह संजय मांजरेकर से पूछ रहे हैं कि आपने क्यों इस तरह से बीच में बात करने की कोशिश की, क्योंकि आपके बीच में बोलने से अब यह मुद्दा इंटरनेशनल मुद्दा बन चुका है, हार्दिक पांड्या का अपमान हो रहा है मैदान पर , जिन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी अब उन्हें भी इस बात का पता चल चुका है। और तो और हार्दिक पांड्या भी इतने असहज हो चुके हैं कि उन्होंने मैच में गेंदबाजी तक नहीं की। खैर आने वाले वक्त में देखते हैं कि क्या ऐसे ही आगे भी हार्दिक पांड्या के लिए हूटिंग होती रहेगी या फिर यह मामला यहीं पर रुक जाएगा।

Exit mobile version